जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- पटमदा। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला रविवार को बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में चाकुलिया और बोड़ाम के बीच खेला गया। चाकुलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 29.2 ओवर में 109 रन बनाए। बल्लेबाज आनंद ने 33 रन और सुशांत ने 21 रन बनाए। बोड़ाम की ओर से चिन्मय ने तीन, जबकि सहदेव और कंचन ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बोड़ाम ने पार्थ गोप के 16 रन और कंचन के 13 रन की बदौलत 23.5 ओवर में 9 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। ग्रुप में तीन मैच जीतकर बोड़ाम टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। चाकुलिया के गेंदबाज आनंद ने चार विकेट और श्याम ने दो विकेट लिए। मैच के अंपायर देवरंजन सेनापति और शंकर पॉल थे तथा स्कोरर मनोज पाठक थे। अगला मुक...