रांची, नवम्बर 23 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी में रोमन कैथोलिक मसीही समुदाय ने रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व बड़े ही भक्तिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया। संत मिखाईल महागिरजाघर परिसर में सुबह पल्ली पुरोहित द्वारा विशेष पवित्र मिस्सा पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद विशप विनय कंडुलना की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा आरसी चर्च परिसर से शुरू होकर तोरपा रोड, दानी पथ, चाईबासा रोड होते हुए पुनः चर्च परिसर में आकर सम्पन्न हुई। वहीं आगे-आगे गिरजा टोली, कटहल टोली, खूंटी टोली, राजा कुंजला, मैदान टोली, जोजो टोली, कदमा, कमंता, तिरला, शांतिपुर, अमृतपुर, पीढ़ीटोली सहित विभिन्न मोहल्लों के महिला-पुरुष एवं बच्चे भजन-कीर्तन करते चल रहे थे। उर्सुलाइन कॉन्वेंट की बच्चियों ने पूरे मार्ग...