चाईबासा, अगस्त 12 -- चाईबासा। रोमन कैथोलिक चर्च में 12 अगस्त को हो समाज का हेरोः पर्व मनाने के विरोध में चाईबासा शहर में मंगलवार कोविरोध मार्च निकाला गया।शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से शुरू इस विरोध मार्च कार्यक्रम मे विभिन्न गाँव के दियुरी,आदिवासी'हो समाज महासभा,आदिवासी हो समाज युवा महासभा,आदिवासी हो समाज सेवानिवृत संगठन,आदिवासी हो समाज महिला महासभा के सदस्यों एवं हो समाज के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। विरोध मार्च ताँबो चौक होते डीसी ऑफिस पहुँचेंगा और डीसी को ज्ञापन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। विरोध मार्च आदिवासी सभ्यता, संस्कृति और परम्परा से छेड़छाड़ और धर्मातरण का विरोध किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...