चाईबासा, अगस्त 13 -- चाईबासा, संवाददाता। रोमन कैथोलिक चर्च में 12 अगस्त को हो समाज का हेरो पर्व मनाने का विरोध तेज होता जा रहा है। चाईबासा शहर में मंगलवार को विरोध मार्च निकाला गया। इस विरोध मार्च कार्यक्रम मे विभिन्न गांव के दियुरी,आदिवासी हो समाज महासभा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा,आदिवासी हो समाज सेवानिवृत संगठन,आदिवासी हो समाज महिला महासभा के सदस्यों एवं हो समाज के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। विरोध मार्च तांबो चौक होते होते हुए समाहरणालय पहुंचा, जहां उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर इस मामले मे कार्रवाई करने की मांग की गयी। विरोध मार्च में बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए सैकड़ों लोग शामिल थे। महासभा भवन और पोस्ट ऑफिस चौक में एकत्रित हो कर चाईबासा शहर के जैन मार्केट,कोर्ट परिसर और तांबो चौक होते हुए विरोध मार्च समाहरणालय तक पहुंचा। यहा...