मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में चल रहे टेक्मिती कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को रोबो वार से लेकर आरसी प्लेन के करतब छात्रों ने दिखाये। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन एमआईटी के टेक्निकल क्लब की तरफ से किया किया जा रहा है। टेक्मिती में देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम का समन्वय प्रो. अंकित कुमार सिंह और प्रो. आशीष कुमार ने किया। टेक्मिती कार्यक्रम के दौरान सर्किटॉन प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर एमआईटी के एडिटरॉन टीम के आदित्य आर्यन और निखिल राज रहे। दूसरे स्थान जीईसी मधुबनी के गौतम सिंघल और सत्यम कुमार रहे। तीसरे स्थान पर एमआईटी की सर्किट्रिक्स टीम की विदूषी कुमारी व स्वाति सिमरन रहीं। मैड फॉर कैड में पहला स्थान एमआई...