प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ रोबोट पार्क बनाने को लेकर चर्चा की। महापौर ने जिलाधिकारी से रोबोट पार्क के लिए जमीन देने का आग्रह किया। मीटिंग के बाद महापौर ने बताया कि नैनी, झूंसी और फाफामऊ में रोबोट पार्क बनाने का विचार है। महापौर के अनुसार, पार्क को ऐसा बनाने की योजना है, जिसमें बच्चे विज्ञान से जुड़ी जानकारियां भी प्राप्त कर सकें। दशहरा बाद प्रशासन के सहयोग से जमीन की तलाश होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...