लखनऊ, दिसम्बर 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पीजीआई के डॉक्टरों ने 60 वर्षीय रोगी के मूत्राशय में पनप रहे दुर्लभ ट्यूमर का रोबोट से सफल ऑपरेशन किया है। रोबोट की मदद से अल्ट्रा मिनिमली इनवेसिव तकनीक से बिना चीरा लगाए सीधे मूत्राशय के भीतर जाकर ट्यूमर निकाला गया। डॉक्टर का दावा है कि इस प्रकार की सर्जरी विश्व में पहली बार की गई है। इस प्रक्रिया से रोगी को कम दर्द के साथ सुरक्षित सर्जरी हुई। अब रोगी स्वस्थ है। पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग के डॉ. उदय प्रताप सिंह ने बताया कि रोगी अचानक चक्कर आना, बेहोशी, दिल की धड़कन तेज़ होना, सिरदर्द और अत्यधिक ब्लड प्रेशर बढ़ने की दिक्कतों के साथ ओपीडी में आया। जांच में मरीज के मूत्राशय में एक दुर्लभ ट्यूमर का पता चला। शरीर में ऐसे हार्मोन निकलते हैं जिसकी वजह से इस तरह के लक्षण होते हैं। डॉ. यूपी सिंह ने डॉ. स...