लखनऊ, नवम्बर 5 -- सीएमएस कानपुर रोड पर चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन के तीसरे दिन बुधवार को बाल गणितज्ञों ने रोबोट सॉकर, मैथ जिंगल, रोबोट रेस, मैथ क्विज एवं पजल चैलेन्ज में प्रतियोगिताओं में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा स्वनिर्मित रोबोटों की जंग ने सभी को प्रभावित किया। एक रोबोट ने गोल कीपर की भूमिका निभाई। जबकि दूसरे रोबोट ने खिलाड़ी की। जूनियर वर्ग की न्यूमैरिक जैज प्रतियोगिता में स्वरचित गीतों व कविताओं की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोबोट रेस प्रतियोगिता में छात्रों के स्वनिर्मित रोबोटों ने टेढ़े-मेढ़े व उतार-चढ़ाव भरे रास्ते बड़ी ही शानदार रेस का नजारा प्रस्तुत किया। कार्यशाला व मेले के माध्यम से विद्यार्थियों ने गणित के गुर सीखे। सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस की ओर से आयोजित चार दिवसीय अन्तर्र...