नई दिल्ली, जुलाई 2 -- नई दिल्ली, व.स। आठ साल से ज्यादा समय से घुटनों की परेशानी से जूझ रहे झारखंड के एक 52 वर्षीय मरीज का घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी पहली बार रोबोट के जरिए सीमेंटलेस माध्यम से की गई है। दिल्ली के साकेत स्थित प्राइवेट अस्पताल में यह सर्जरी की गई है। अस्पताल का दावा है कि दुनिया में यह पहली रोबोट-असिस्टेड सीमेंटलेस मीडियल पिवट नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई है। साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधन ने बताया कि धनबाद, झारखंड के रहने वाले 52 वर्षीय मरीज को आठ साल से ज्यादा समय से घुटनों में भीषण दर्द हो रहा था। जांच में पता चला कि उनके दोनों घुटनों में एडवांस्ड ऑस्टियोआर्थराइटिस की बीमारी है। साथ ही घुटने मुड़ने भी शुरू हो गए थे। मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट के चेयरमैन डॉ. सुजॉय भट्टाचार्जी के नेतृत...