लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत लालबाग गर्ल्स इण्टर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने एक से बढ़ एक क्रियाकारी और नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किये। छात्राओं ने मॉडल की खूबियां बताईं। प्रदर्शनी में 12 वीं की छात्रा फायजा खान के थर्मोइलेक्ट्रिक जनरेटर, 11 वीं की जैनब के एलगे ऐयर विण्डो, आठवीं की इलमा के वर्किंग रोबोट और इनास इमरान के नेचुरल रिफ्रेजरेटर को सर्वश्रेष्ठ मॉडल चुना गया है। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार और स्कूल की प्रधानाचार्या निशा श्रीवास्तव ने शील्ड देकर सम्मानित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल की छात्राओं ने 255 नवाचारी मॉडल शेकेस किये। 145 स्थिर और 110 क्रियाकारी मॉडल से सम्बन्धित चार्ट प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों ने रेन डिटेक्टर, लो बजट फार्मिंग, रीन्यूए...