मुरादाबाद, जून 29 -- महानगर स्थित कॉसमॉस अस्पताल की ओर से अमरोहा में सीएमई एवं डॉक्टर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में चिकित्सकों ने भाग लिया। कॉसमॉस अस्पताल के डायरेक्टर एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ.अनुराग अग्रवाल ने अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी के बारे में जानकारी दी। बताया कि इस तकनीक से घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी अब अधिक सटीक, कम दर्ददायक और तेज रिकवरी वाली हो गई है। बुजुर्ग आदि गंभीर मामलों में यह ज्यादा प्रभावी सिद्ध हो रही है। कॉसमॉस अस्पताल के क्लीनिकल हेमेटोलॉजिस्ट डॉ.हिमांशु चतुर्वेदी ने दुर्लभ रक्त विकारों के प्रभावी इलाज से जुड़ी तकनीकों पर रोशनी डाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...