लखनऊ, नवम्बर 1 -- घुटना प्रत्यारोपण में रोबोटिक सर्जरी अधिक कारगर है। सामान्य सर्जरी के मुकाबले अधिक दिनों तक कृत्रिम घुटने काम करते हैं। मरीजों को दर्द कम होता है। रिकवरी तेजी से होती है। छोटा चीरा लगाने से मांसपेसियों को भी कम नुकसान होता है लेकिन सभी मरीजों के घुटना प्रत्यारोपण में रोबोटिक सर्जरी जरूरी नहीं है। मरीज के घटने की स्थिति का आंकलन कर ही सर्जरी के प्रकार की सलाह दी जानी चाहिए। यह जानकारी भारतीय आर्थोप्लास्टी एसोसिएशन के आयोजन सचिव डॉ. संदीप कपूर ने साझा की। वह शनिवार को भारतीय आर्थोप्लास्टी एसोसिएशन की तरफ से आयोजित आईएएकॉन 2025 के 21वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। डॉ. संदीप कपूर ने कहा कि रोबोटिक सिस्टम सर्जन को व्यक्तिगत रोगी की शारीरिक रचना के अनुसार सटीक हड्डी काटने और प्रत्यारोपण को सर्वोत्तम स्थिति ...