लखनऊ, नवम्बर 15 -- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और रोबोटिक सर्जरी के दौर में आज भी सिजेरियन या किसी दूसरे ऑपरेशन में मरीज के पेट में गाज पट्टी छोड़ने की घटना हो रही है। गोसाईंगंज सीएचसी में सिजेरियन के बाद महिला के पेट में गाज-पट्टी छोड़ने का आरोप लगा है। तबीयत खराब होने पर महिला को मातृ एवं शिशु अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो परिवारीजनों को मामले की जानकारी हुई। पीड़ित पति ने गोसाईंगंज थाने में तहरीर देने के साथ ही सीएम, डिप्टी सीएम को भी पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। गोसाईंगंज के बेगरियामऊ गांव निवासी रत्नेश सिंह के मुताबिक पत्नी सोनिया को प्रसव पीड़ा पर उन्होंने 22 सितंबर को गोसाईंगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया था। रत्नेश का आरोप है कि उस दिन वहां महिला डॉक्टर ने सोनिया का सिजेरियन ऑपरेशन कर प्रसव कराया थ...