लखनऊ, मई 12 -- केजीएमयू -जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने गॉल ब्लेडर में सर्जरी की थी -फालोअप में मरीज की सेहत का आंकलन किया डॉक्टरों ने लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में रोबोटिक सर्जरी कराने वाले पहले मरीज की तबीयत में सुधार है। डॉक्टरों का दावा है कि मरीज पूरी तरह से सेहतमंद है। मरीज को हल्का भोजन व पानी पीने की सलाह दी गई है। गॉल ब्लेडर से पीड़ित मरीज की केजीएमयू में पहली रोबेटिक सर्जरी हुई थी। चिकित्सा विज्ञान में इसे रोबोटिक कोलेसिस्टेक्टोमी कहते हैं। जनरल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभिनव अरुण सोनकर व डॉ. अक्षय आनंद व उनकी टीम ने मिलकर पहली रोबोटिक सर्जरी की थी। डॉ. अभिनव अरुण सोनकर ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी करीब आधे घंटे चली थी। ऑपरेशन के बाद मरीज की तबीयत में सुधार हुआ। शनिवार को मरीज की छुट्टी कर दी गई थी। सोमवार को वार्ड में...