आगरा, अगस्त 28 -- मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने गुरुवार को श्रीकृष्णा हॉस्पिटल में समर्पित रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट और रोबोटिक गायनी सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। यह सेवाएं मैक्स हॉस्पिटल के यूरोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी एवं किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर डॉ. शैलेश चंद्र सहाय की उपस्थिति में शुरू की गईं। डॉ. सहाय प्रत्येक महीने के दूसरे गुरुवार को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक उपलब्ध रहेंगे। डॉ. सहाय ने बताया कि इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के साथ हमारा उद्देश्य मरीजों को विशेष चिकित्सा सेवाओं के लिए अन्य शहरों की यात्रा करने की आवश्यकता को कम करना है। किडनी ट्रांसप्लांट में हाल के एडवांस्मेंट्स में रोबोट-असिस्टेड रीनल ट्रांसप्लांटेशन प्रमुख है, जो मरीजों को तेज रिकवरी, कम दर्द, न्यूनतम निशान और कम रक्तस्राव जैसे फायदे देता है। किड...