महाराजगंज, अक्टूबर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नवजीवन मिशन स्कूल आनन्दनगर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को नए अध्याय के रूप में जोड़ा जा रहा है। इसका उद्‌घाटन समारोह विद्यालय परिसर में शनिवार को हुआ। वि‌द्यालय के चेयरमैन पीसी सैमकुट्टी, प्राध्यापक प्रोफेसर प्रसिल्ला सैम, प्रबन्धक कैप्टन आशीष सैम, साफ्टवेयर इंजीनियर श्यामली, प्रधानाचार्य शाजी लुईस एवं टवारी इंजीनियर अध्यापक और अभिभावक मौजूद रहे। चेयरमैन ने कहा कि भविष्य की ओर कदम वि‌द्यालय में रोबोटिक्स से छात्रों में नवाचार की भावना जगी है। उन्होंने कहा कि आज समाज में एआई का मुख्य कदम भविष्य को रोबोटिक्स एवं नवाचार से जोड़ना है। हमारे विद्यालय ने आधुनिक शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए रोबोटिक्स और आर्टिफिसीयल्स इंटेलिजेंस लैब की शुरुआत की है। यह प्रयोग शाला छात्रों में रचनात्मकत...