पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। लिटिल एंजिल्स स्कूल में रोबोटिक्स प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के कक्षा तीन से सात तक के विद्यार्थियों द्वारा रोबोटिक्स के शानदार मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी का उद्देश्य अभिभावकों को यह दर्शाना था कि विद्यालय में केवल रोबोटिक की जानकारी ही नहीं दी जाती है। बल्कि उसको प्रायोगिक स्तर पर भी उतारा जाता है। बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल्स की अभिभावकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। विद्यालय प्रबंधक डॉ.संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने सभी मॉडल्स को देखाकर बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा। इस दौरान आंचल, भुवनेश,अमित मिश्रा, शुभांगी गोयल, खुशबू श्रीवास्तव, साक्षी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...