गोंडा, सितम्बर 26 -- गोंडा। शहर के उतरौला रोड पर संचालित हो रहा मां पाटेश्वरी देवी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मे एरा फाउंडेशन के सहयोग से दो दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम एवं वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता इंजीनियर सचिन एस, इंजीनियर गुरुराज एवं इंजीनियर लोहित रहे। जिन्होंने छात्रों को नवाचारी विचारों एवं रोबोटिक्स के विषय में सरल एवं प्रभावी ढंग से मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सुशील कुमार चौधरी, डॉ. अजय प्रताप सिंह एवं अधिष्ठाता शैक्षणिक मारुत नंदन त्रिपाठी ने किया। कॉलेज कैंपस में वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वर्कशॉप में कॉलेज के विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा संकाय सदस्यों ने हिस्सा लिया। निदेशक प्रो. बीएन मिश्रा ने विद्यार्थियों से कहा कि ...