सीतामढ़ी, अगस्त 25 -- पिपराही। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में वाई-फाई एनेबल्ड बॉट विषय पर एक दिवसीय नि:शुल्क ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कॉलेज के ईसीई क्लब के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन,कंप्यूटर साइंस तथा सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने भाग लिया। फूड्स एंड टेक्नोलॉजी भोपाल के निदेशक डॉक्टर परेश रावत ने छात्रों को एंबेडेड सिस्टम,आईओटी प्लेटफ़ॉर्म,सेंसर इंटरफेसिंग और वायरलेस नियंत्रण तकनीक की जानकारी दी।इसके अलावा नोडएमसीयू,मोटर ड्राइवर,अल्ट्रासोनिक सेंसर,एलईडी और सेवन सेगमेंट डिस्प्ले जैसे उपकरणों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के तकनीकी सत्र छात्रों के ज्ञान और कौशल को बढ़ावा देते हैं। उन्हें उद्यो...