वाराणसी, जून 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग परिसर में बना रोप-वे विद्युत उपकेंद्र बुधवार को ऊर्जीकृत कर दिया गया। इसे पहले पूर्वांचल-डिस्कॉम के निदेशक (तकनीकी) जितेन्द्र नलवाया ने पूजा-अर्चना की। अधीक्षण अभियंता प्रमोद गोगानिया ने बताया कि भेलूपुर (220 केडब्ल्यू) और अलईपुरा (132 केडब्ल्यू) उपकेंद्र से रोप-वे उपकेंद्र को जोड़ा गया है। दोनों सोर्स स्वतंत्र है। इनसे सिर्फ रोप-वे सब स्टेशन को सप्लाई दी जाएगी। वहां एसएसओ की तैनाती कर दी गई। विद्यापीठ उपकेंद्र के एसडीओ की निगरानी में उपकेंद्र संचालित होगा। यहां से सभी पांच रोपवे स्टेशनों को बिजली मिलेगी। इस मौके पर मुख्य अभियंता राकेश पांडेय, अधीक्षण अभियंता प्रमोद गोगानिया, अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा, सिविल विभाग के अधीक्षण अभियंता रौशन कुमार आदि थे। कनेक्शन क...