भभुआ, अगस्त 30 -- वन व पर्यावरण मंत्री द्वारा पथ चौड़ीकरण का शिलान्यास किया तो उम्मीद जगी भूमि मापी, नक्शा बनाने, एनओसी मिलने के बाद भी नहीं हो रहा काम (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की पंवरा पहाड़ी पर स्थित देश के प्राचीनतम मुंडेश्वरी मंदिर में आने-जाने के लिए अब तक रोप-वे का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा सका। इससे बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। ऐसे लोग मंदिर में दर्शन-पूजन करने के ख्याल से आते तो हैं, पर सीढ़ी या सड़क मार्ग से वहां तक पहुंचने में दिक्कत होती है। वाहन से आनेवाले दिव्यांग व वृद्ध दर्शन कर लेते हैं। लेकिन, पैदल आनेवाले ऐसे लोग वंचित रह जाते हैं। पैर से दिव्यांग कृपा नारायण तिवारी और बुजुर्ग अकलु साह ने बताया कि मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे निर्माण के लिए कई वर्षों से योजना प...