भभुआ, दिसम्बर 27 -- (सिंगल) भगवानपुर। पहली जनवरी को रोहतासगढ़ किला घूमने के प्लान को युवकों ने रद्द कर दिया। भगवानपुर के नवयुवकों राजू, सतीश, दीपक, सोनू और अमन ने बताया कि इस वर्ष नया साल के अवसर पर अधौरा होते हुए रोहतासगढ़ किला देखने के लिए जाने का प्लान था। लेकिन, रोहतासगढ़ में लगा रोप-वे एक जनवरी से पहले ही ध्वस्त हो गया। उनके साथ कई युवक वहां जानेवाले थे। लेकिन, अब प्लान बदलकर कैमूर के ही जगदहवां डैम, करकटगढ़ जलप्रपात, मुंडेश्वरी धाम में भ्रमण करने और पिकनिक मनाने के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रोहतासगढ़ किला का रोप-वे ध्वस्त होने की खबर सुनकर उन्हें निराशा हुई है। तेल्हाड़कुंड की सुरक्षा अधौरा पुलिस के जिम्मे भगवानपुर। पहली जनवरी को तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात जाने की तैयारी युवाओं द्वारा की जा रही है। करर थाना चालू नहीं होने से अधौरा थाने की पु...