वाराणसी, मार्च 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पीडब्ल्यूडी से रोड कटिंग की अनुमति के बाद रोप-वे विद्युत उपकेंद्र के हाईटेंशन लाइन निर्माण शुरू हो गया है। सबसे पहले भेलूपुर (220 केवी) उपकेंद्र से विद्यापीठ तक केबल बिछाई जा रही है। यह लाइन लगभग छह किलो मीटर लंबी है। अगले माह से काशी विद्यापीठ से अलईपुरा (132 केवी) तक काम शुरू किया जाएगा। यह लाइन लगभग सात किलोमीटर लंबी है। रोपवे संचालन में बिजली संकट नहीं हो, इसलिए दो सोर्स की व्यवस्था की गई है। हालांकि, फर्म एसएमएम इंफ्राटेक की प्रगति बहुत बेहतर नहीं है। इस पर अधीक्षण अभियंता प्रदीप गोगानिया ने फर्म के प्रोपराइटर काम में तेजी लाने का निेर्दश दिया है। उधर विद्यापीठ के ललित कला पसिर में बन रहे रोप-वे विद्युत उपकेंद्र का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। लगभग बीस करोड़ की दो मंजिला वाला उपकेंद्र एक...