झांसी, नवम्बर 6 -- जिले में पौधरोपण की जमीनी हकीकत को परखने के लिए शासन की टीम इसी माह आ रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार टीम द्वारा पौधरोपण का सत्यापन कर मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। पर्यावरण में फैले प्रदूषण पर नियंत्रण करने के साथ ही जमीन पर हरियाली बिखेरने के लिए वन विभाग द्वारा प्रति वर्ष वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस दौरान अभियान के तहत जिले भर में पौधरोपण किया जाता है। इस साल वन विभाग द्वारा लगभग पचास लाख पौधे रोपने का लक्ष्य तय किया गया था। जिसमें वन विभाग द्वारा 21 लाख व अन्य विभागों द्वारा लगभग चालीस लाख पौधे रोपे गए थे। पौधरोपण की हकीकत को जानने के लिए मुख्यालय से टीम को भेजकर सत्यापन किया जाएगा। टीम में तीस से चार सदस्य होंगे जो पौधरोपण की जमीनी हकीकत से रूबरू होकर मुख्यालय को रिपोर्ट सौपेंगे। इस संबंध में प्रभा...