प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जीवन के लिए वृक्ष बहुत आवश्यक हैं। वृक्षों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जिससे हम जीवित रहते हैं। वृक्षों की देखभाल और उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते हैं। यह बातें बुधवार को जेठवारा के नारायनपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम थीम पर आधारित पौधरोपण महाअभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पौधे रोपने के बाद प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश यादव ने कहीं। वृहद पौधरोपण महाअभियान के तहत बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय नरायनपुर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने राज्यमंत्री को बुके...