मेरठ, अगस्त 5 -- रोपे गए पौधों की जियो टैगिंग में मेरठ-हापुड़ फिसड्डी रोपे गए पौधों की जियो टैगिंग में मेरठ-हापुड़ फिसड्डी - मंडल में मेरठ पांचवें और हापुड़ छठे नंबर पर - रोपे पौधे की शत-प्रतिशत होगी जियो टैगिंग मेरठ मंडल में जिलावार रोपे पौधों की जियो टैगिंग की स्थिति 100 गाजियाबाद 95.05 बागपत 90.26 गौतमबुद्धनगर 88.57 बुलंदशहर 85.72 मेरठ 80.81 हापुड़ मेरठ, प्रमुख संवाददाता वन महोत्सव के तहत पौधारोपण महाअभियान में रोपे जा रहे पौधों की जियो टैगिंग कराई जा रही है। मेरठ मंडल के छह जिलों में रोपे पौधों की जियो टैगिंग में गाजियाबाद पहले और बागपत दूसरे नंबर पर है। मेरठ पांचवें और हापुड़ छठे नंबर पर है। अब वन विभाग के अधिकारी टीम तैयार कर विभागवार रोपे गए पौधों की जियो टैगिंग कराएंगे। प्रदेशभर में नौ जुलाई को महाअभियान चलाकर वन महोत्सव के तहत पौ...