पीलीभीत, जुलाई 9 -- पीलीभीत। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक में जनपद में लगभग 39 लाख 50 हजार 200 पौधे रोपित किये जाने की कार्ययोजना की समीक्षा की गई। बैठक में डीएफओ ने विशिष्ट वनों का विवरण दिया। बताया कि एक से सात जुलाई के बीच जन्मे बच्चों को एक इमारती पौधा भेंटकर ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। समस्त विभागों को पौधरोपण के लिए लक्ष्य, पौधों का उठान व मृदा कार्य से सम्बन्धित की गई तैयारी की जानकारी प्राप्त की गई। वन विभाग, पर्यावरण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व, पंचायतराज, आवास विकास विभाग, औद्योगिक विकास, नगर विकास, लोक निर्माण, जल शक्ति, रेशम, कृषि, पशुपालन विभाग, सहकारिता, उद्योग, ऊर्जा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, श्रम, स्वास्थ्य विभाग,...