संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सीडीओ ने वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के अन्तर्गत कराए गए पौधरोपण का शत-प्रतिशत जियोटैगिंग एवं सिंचाई व सुरक्षा हेतु सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। जिला पर्यावरण समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम, 2016 के अनुपालन के अन्तर्गत एमआरएफ सेन्टर निर्माण हेतु भूमि प्रबन्धन, साथ ही स्थानीय निकाय के विभिन्न क्षेत्रों से नगरीय ठोस अपशिष्ट के एकत्रण तथा अन्तिम निस्तारण तक परिवहन किए जाने के सेकेण्ड्री स्टोरेज फैसेलिटीज एवं उसकी कम्पोस्टिंग, आरडीएफ, लिगेसी वेस्ट की स्थिति पर चर्चा ...