पटना, दिसम्बर 26 -- कांग्रेस ने रोहतासगढ़ में रोपवे गिरने की घटना पर तंज कसा है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि कमीशनखोरी के लालच में एनडीए सरकार ने इसे तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि जब टावर मात्र चार ट्रालियों का भार सहन नहीं कर सका, तो भविष्य में 12 ट्रालियों के भार के साथ पर्यटकों की जान कैसे सुरक्षित रहेगी? इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। निर्माण कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में 40 प्रतिशत की कमीशनखोरी सरकार द्वारा निर्धारित है ऐसे में निर्माण कार्य घटिया स्तर के ही होंगे। ---- पूर्व पीएम की पुण्यतिथि मनाई पटना। कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने की। मौ...