प्रयागराज, फरवरी 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता।महाकुम्भ के लिए प्रस्तावित रोपवे और हनुमान मंदिर कॉरिडोर के लिए सेना से एनओसी मिलने के बाद अब काम को तत्काल शुरू कराया जाएगा। गुरुवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारी ने दोनों परियोजनाओं के लिए तत्काल टेंडर जारी करने के लिए कहा। साथ ही सेना को जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए और एएसआई से एनओसी भी लेने के लिए कहा। प्रयागराज में महाकुम्भ के पहले दो बड़ी परियोजनाओं को पिछले दिनों सेना से एनओसी मिल चुकी है। अब काम की गति को तेज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। गुरुवार को हुई ऑनलाइन बैठक में मुख्य सचिव ने दोनों परियोजनाओं की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया। पीडीए के अफसरों को निर्देश दिया कि दोनों ही परियोजना...