वाराणसी, अगस्त 25 -- वाराणसी, हिटी। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने रविवार को निर्माणाधीन परियोजना रोपवे के कैंट स्टेशन, विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरिजाघर और गोदौलिया स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था एनएचएलएमएल की ओर से बताया गया कि पहले चरण में कैंट, विद्यापीठ औऱ रथयात्रा स्टेशन के कार्य सितम्बर तक पूरे हो जाएंगे। वहीं गिरिजाघर और गोदौलिया स्टेशन दिसम्बर में पूर्ण कराया जाएगा। कमिश्नर ने एनएचएलएमएल की अधिकारी से कहा कि रेलवे और लोक निर्माण विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण कर यातायात संचालन और परिचालन की कार्ययोजना तैयार करें। गिरिजा स्टेशन का काम पूरा करने के लिए 28 अगस्त से रात 9 से सुबह 9 बजे तक शिफ्टवार रोड ब्लॉक कर 15 दिनों में निर्माण कार्य पूरा करें। गोदौलिया स्टेशन पर धीमी प्रगति...