औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- जिले भर में धान की रोपनी के बाद अब खाद डालने के लिए किसान खाद वितरण केन्द्रों का रूख कर रहे हैं। यहां से उन्हें निराशा मिल रही है और कई जगहों पर हंगामा हो रहा है। जिला कृषि विभाग धान की रोपनी वाले क्षेत्रफल की जरूरत से ज्यादा खाद उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है। इसके बावजूद खाद की कमी बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में 7.28 लाख बीघा में धान की रोपनी इस साल हुई है। प्रति बीघा एक बोरी से सवा बोरी तक यूरिया और आधा बोरी डीएपी की जरूरत होने का आकलन किया जाता है। जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में अभी तक 39335 मीट्रिक टन यूरिया खाद आ गई है। इस हिसाब से 8.75 लाख बोरी यूरिया खाद उपलब्ध हुई है। इसी तरह डीएपी 7440 मीट्रिक टन यानी कि 1.48 लाख बोरी खाद मिली है। एनपीके 19 हजार मीट्रिक टन और प...