नई दिल्ली, मई 10 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की तरफ से पाकिस्तान के कई शहरों में हमले किए गए थे और इसी दौरान रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को भी निशाना बनाया था, जिसके बाद गुरुवार को कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के मैच रोक दिया गया था। दोनों देशों के बीच हुए हमलों के कारण टूर्नामेंट में भाग ले रहे विदेशी खिलाड़ी काफी टेंशन में थे। पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने वाले बांग्लादेश के स्पिनर रिशद हुसैन ने वहां के हालात के बारे में खुलासा किया, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। रिशद हुसैन ने कहा कि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने उन्हें बताया कि वह कभी भी पाकिस्तान नहीं लौटेंगे। क्रिकबज के मुताबिक रिशाद ने कहा, ''सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परे...