नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो सामने आया है और इस बार की झलक ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया। लेटेस्ट प्रोमो में तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच एक दिल छू लेने वाली बातचीत दिखाई गई, जिसने शो के टेंशन भरे माहौल को थोड़ी देर के लिए सॉफ्ट बना दिया। जहां पिछले एपिसोड में तान्या, अमाल का चश्मा फ्लॉन्ट करते नजर आई थीं, वहीं अब आने वाले एपिसोड में वे अमाल को संभालती और उनका हौसला बढ़ाती दिखाई देंगी।प्रोमो की शुरुआत वीडियो की शुरुआत में अरमान यानी अमाल मलिक काफी उदास और टूटे हुए नजर आते हैं। उनकी आंखों में आंसू होते हैं। तभी तान्या उनके पास जाती है, उनका हाथ थाम लेती है और अपनी हथेलियों से उनके आंसू पोंछ देती है। इसके बाद वह एक कहानी सुनाना शुरू करती है। कहानी में गांव का एक लड़का होता है, जिसका ...