नई दिल्ली, मई 29 -- कॉमेडी क्वीन भारती सिंह, जो इन दिनों 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' को होस्ट कर रही हैं, न सिर्फ टीवी पर बल्कि यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अपने व्लॉग्स के जरिए वो अक्सर अपने फैंस को अपनी जिंदगी की झलक दिखाती हैं। हाल ही में शेयर किए गए एक व्लॉग में वह इमोशनल नजर आईं। भारती ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि बैंकॉक से लौटने के बाद से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें कई दिनों से बुखार और थकावट महसूस हो रही थी, जिसके चलते उन्होंने ब्लड टेस्ट करवाया। भारती ने कैमरे पर अपने डर को शेयर करते हुए कहा, "हर्ष ने मेरे ब्लड टेस्ट के लिए किसी को बुलाया है, कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं है। बहुत सुस्ती महसूस हो रही है इसलिए हमने सोचा कि ब्लड टेस्ट करवा लें। मैं इन सब चीजों से बहुत डर जाती हूं।" भारती ब्लड टेस्ट के बारे में सोचते-सोचते ...