नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस अपूर्वा मुखीजा सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने बुधवार के दिन अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की। वह बात करते-करते रोने लगीं और अपने फैंस से माफी मांगने लगीं। अपूर्वा ने कहा, "मैं सच में लोगों काे एंटरटेन करने और उन्हें हंसाने के लिए कंटेंट बनाती हूं। मैं कभी किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैं समझ गई हूं कि मुझे अपने शब्दों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। मैंने अपना सबक सीख लिया है और मैं वादा करती हूं कि मैं आगे और बेहतर करूंगी। मुझे उम्मीद है कि आप लोग मुझे माफ कर देंगे और अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो मुझे माफ कर दें।" अपूर्वा अपने पिता के बारे में बात करते वक्त इमोशनल हो गईं। अपूर्वा ने...