नई दिल्ली, जुलाई 21 -- यूपी के आगरा में फतेहाबाद कस्बे की विजय नगर कॉलोनी के आठ साल के मासूम अभय प्रताप के अपहरण व हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पड़ोसी युवक व पास में ही जनसेवा केंद्र चलाने वाले ने कर्ज चुकाने के लिए पैसे की चाह व रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया। दोनों स्कूटी पर बैठाकर उसे मनिया लेकर जा रहे थे। रास्ते में पिता से मिलने की जिद को लेकर रोने लगा तो गला दबा कर मार डाला। उसके शव को कट्टे में रखकर मनियां में नाले के पास ले जाकर गाड़ दिया। इसके बाद परिवार से 80 लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिवार को फिरौती के लिए चिट्ठियां भेजीं। फतेहाबाद कस्बे के विजय नगर कॉलोनी निवासी विजय प्रकाश उर्फ बीपी के बेटा अभय प्रताप उर्फ बिट्टू (08) कक्षा एक का छात्र था। 30 अप्रैल को उसको अगवा किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुल...