पिथौरागढ़, जुलाई 9 -- थल। पांखू के जाबुका व हाल निवासी अमेरिका में रहने वाले रोनित सिंह कार्की अमेरिका की जूनियर टीम विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गये है। रोनित ने पहले दौर के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वीटजरलैंड के खिलाड़ी एफ थॉमस को 6-3,3-6,7-6 से हराया। अब उनका अगला मुकाबला रोनामिया के खिलाड़ी से होना है। रोनित के चाचा विनोद सिंह कार्की ने बताया कि रोहित का परिवार बहुत पहले ही अमेरिका में बस गया था। बताया कि उनके पिता त्रिलोक सिंह कार्की और माता कंचन कार्की पेशे से अमेरिका में इंजीनियर है। और उनकी छोटी बहन रौबी कार्की भी अमेरिका के जूनियर टेबल टेनिस से खेलती हैं। उनके चाचा विनोद ने रोनित के साथ फोन में बात की रोनित ने बताया कि उन्होंने मिक्स डबल टेनिस में भी प्रतिभाग किया था। लेकिन वहां वे असफल रहे थे। और हा...