हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- रामनगर कॉलोनी के रहने वाले रोनाल्डो बिष्ट ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया। मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित 10 मीटर सब यूथ मैन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 12 वर्षीय रोनाल्डो ने 607.4 अंक हासिल किए। इस दौरान उनकी माता नीतू बिष्ट भी भोपाल में मौजूद रहीं। रोनाल्डो आठवीं के छात्र हैं और इससे पहले स्टेट, इंटर स्कूल एवं सीबीएसई नॉर्थ जोन में भी टॉप-5 में भी जगह बना चुके हैं। अब आगे नेशनल ट्रायल में सफल होने पर वे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। शुक्रवार को उनके घर लौटने पर खुशी का माहौल नजर आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...