प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम एक भावुक कर देने वाला नजारा देखने को मिला। प्लेटफार्म नंबर-1 के पैसेंजर हाल प्रवेश द्वार पर मात्र पांच वर्ष की मासूम बच्ची रिया अकेली रो रही थी। आसपास कोई परिजन न मिलने से यात्रियों के बीच हलचल मच गई। इसी दौरान मौके पर मौजूद जीआरपी पुलिसकर्मी सक्रिय हुए और बच्ची को सुरक्षित अपने संरक्षण में लेकर खोजबीन शुरू की। 28 सितंबर की शाम करीब सात बजे हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण तिवारी को बच्ची दिखी। वे तुरंत उसे लेकर थाने पहुंचे। वहाँ ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक अमर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अंकित मिश्रा और महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल प्रियंका देवी ने बच्ची से पूछताछ की। मासूम ने अपना नाम रिया, पिता का नाम महेंद्र और मां का नाम ऊषा देवी बताया। परिजनों...