नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, व. सं.। दिल्ली की सड़कों की सफाई करने वाली मशीनों की रिपोर्ट हर दिन एमसीडी अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि सभी जोन के उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें नियमित शिफ्ट में चलनी चाहिए। प्रत्येक मशीन की दैनिक संचालन रिपोर्ट, फोटो-लॉग और किलोमीटर रिपोर्ट प्रतिदिन स्थायी समिति कार्यालय में भेजी जाएगी। जिससे कार्य की वास्तविक निगरानी हो सके। किसी भी मशीन के खराब होने की स्थिति में उसकी मरम्मत 72 घंटों के अंदर करना अनिवार्य होगा। साथ ही सड़कों पर जमा मिट्टी, निर्माणाधीन मलबे को 24 घंटे के अंदर हटाने की हर जोन की जिम्मेदारी भी तय की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...