भागलपुर, सितम्बर 24 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर निगम वार्ड छह स्थित अबीर मिश्रा लेन में लोगों ने गलत ढंग से नाला बनाने के तरीके की शिकायत डीएम से की है। मोहल्ले वासियों ने शिकायत पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि उक्त लेन में ठेकेदार द्वारा रोड से ऊंचा नाला बनाया जा रहा है। इससे लोगों का घर नीचा हो जा रहा है और इससे पानी नाले में नहीं जा पाएगा। ठेकेदार को नाला रोड के बराबर रखने को कहा जा रहा है पर वो मानने को तैयार नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...