रामगढ़, जुलाई 3 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला बस्ती स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को केदला उत्खनन परियोजना रोड सेल को सुचारु रुप से चलाने को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भुदेव महतो और संचालन बालेश्वर तुरी ने किया। बैठक में रोड सेल में कार्य करने वाले मुंशी, लिफ्टर, शिफ्टर एवं लिफ्टिंग कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में चर्चा किया गया की प्रबंधन की ओर से दस हजार एमटी ई ऑक्शन के माध्यम से रोड सेल में कोयला दिया गया था। जिसका बिडिंग हो चुका है। रोड सेल लगभग छह वर्ष बाद सात जुलाई से पुन: एक बार शुरु होने जा रहा है। सेल सुचारु रूप से चले इसके लिए केदला उत्खनन परियोजना के अंतर्गत आने वाले विस्थापित गांव केदला बस्ती, जोंडरागोड़ा, नावाडीह, झरना बस्ती, झिकटोंगरी के सभी ग्रामीण रोड सेल कोयले को उठाव करने में भरपूर सह...