रामगढ़, नवम्बर 5 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रोड सेल संचालन समिति के संयुक्त मोर्चा की बैठक बुधवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में हुई। इसमें गिद्दी ए, गिद्दी सी और रेलीगढ़ा रोड सेल संचालन समिति की लोग उपस्थित थे। लोगों ने कहा पिछले 29 अक्तूबर को गिद्दी ए, रेलीगढ़ा और गिद्दी सी रोड सेल संचालन ने तीनो पीओ कार्यालय समक्ष प्रदर्शन आदि करने मांग पत्र सौपा था। जिसमें कोलियरी प्रबंधन को सौपे गए मांग को लेकर वार्ता करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया था। इसके बाद भी प्रबंधन अब तक कोई पहल नहीं किया है। ऐसे में उक्त तीनो कोलियरी में 7 नवंबर को ट्रांसपोर्टिंग और डिस्पैच बंद करने का निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता लखनलाल महतो ने की। मौके पर आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, पप्पू सिंह, सुनील गंझू, शइद अंसारी, राजेश महतो, दिनेश्वर गंझू, मनोज महली, भीम साव, ल...