रामगढ़, अप्रैल 28 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी रोड सेल संचालन समिति ने सोमवार को पीओ कार्यालय समक्ष प्रदर्शन और सभा किया। इसके बाद पीओ को 6 सूत्री मांग पत्र सौंप कर पूरा करने की मांग की। इसके पहले सभा को संबोधित करते हुए रोड सेल संचालन समिति के नेताओ ने प्रबंधन से एक सप्ताह के अंदर उनकी मांग पूरा करने की मांग की। पीओ को सौंपे गए छह सूत्री मांग पत्र में लोकल सेल में ऑफर बढ़ाकर 50 हजार टन करने, लोकल सेल में लोडिंग के लिए प्रति दिन कम से कम 100 गाड़ी देने, लोडिंग स्थल पर पेयजल की व्यवस्था करने, कोयला की गुणवता में सुधार करने, रोड सेल की गाड़ी और पावर प्लांट की गाड़ी का कोटा अलग अलग देने और गाड़ी के पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग शामिल हैं। सभा की अध्यक्षता महेश ठाकुर और संचालन जैनुल अंसारी ने की। जबकि सभा को नंदकुमार महतो, हुकुमनाथ...