रामगढ़, जुलाई 13 -- केदला, निज प्रतिनिधि। केदला उत्खनन परियोजना रोड सेल को लेकर शनिवार को केदला बस्ती स्थित विवाह भवन में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जदयू झारखंड प्रदेश महासचिव राजू महतो और संचालन हेमलाल महतो ने किया। मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो शामिल हुए। कहा कि कुछ लोग केदला रोड सेल को सुचारु रुप से नहीं चलने देना चाहते हैं। इसके लिए भय का माहौल बनाने का काम कर रहे हैं जो गलत है। रोड सेल में केदला उत्खनन परियोजना से विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों के अलावे आस पास के कई गांव के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है। जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होती है। सेल सुचारू रूप से चले इसके लिए सभी को आगे बढ़कर सहयोग करना होगा। बैठक को विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक तिवारी ...