रामगढ़, मई 29 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की केदला उत्खनन परियोजना के कांटा घर पर गुरुवार को रोड सेल में कोयला देने की मांग को लेकर जेएलकेएम ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जेएलकेएम के मांडू विधानसभा प्रभारी बिहारी कुमार महतो ने कहा कि केदला उत्खनन परियोजना से वर्षों बाद पुन: कोयला उत्पादन शुरु हुआ है। पूर्व में परियोजना में रोड सेल चलता था। रोड सेल पर क्षेत्र के हजारों लोग आश्रित थे। सभी के घर का चुल्हा चौकी यहां से चलता था। परियोजना बंद होने के बाद कितने लोग रोजी रोजगार के लिए क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं। आज जब परियोजना से कोयला उत्पादन शुरु हुआ है तो लोगों को उम्मीद था कि रोड सेल एक बार पुन: चालू होगा। लेकिन यहां के प्रबंधन रोड सेल में कोयला नहीं देकर सारा कोयले का ट्रांसपोर्टिंग ...