धनबाद, जून 12 -- बरोरा। मुराईडीह असंगठित व विस्थापित लोकल सेल (रोड सेल) मजदूरों ने गुरुवार की सुबह 6 बजे से एएमपी कोलियरी का चक्का जाम कर दिया है। बंदी में शामिल मजदूर बीसीसीएल द्वारा बढ़ाये गए कोयला की रेट को घटाकर डीओ ऑफर देने की मांग कर रहे है। बंदी से कोलियरी का उत्पादन पूरी तरह ठप है। इसके साथ कोलियरी से लिंक साईडिंग के बीच आउट सोर्सिंग कंपनी का कोल ट्रांसपोटिंग भी बाधित है। बंदी के दौरान सभी लोकल सेल मजदूर कोलियरी परिसर में एकत्रित होकर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। बंदी में शामिल मजदूरों के अनुसार उनके द्वारा विगत माह 15 मई को कोयला रेट की बढोत्तरी के खिलाफ बंदी किया गया था। उस समय बरोरा क्षेत्र के जीएम ने आश्वासन दिया था कि बीसीसीएल मुख्यालय स्तर से कोयला की रेट पर बात कर रेट में संसोधन पर विचार किया जाएगा। लेक...