गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- गाजियाबाद। त्रिगुना द साइंस ऑफ लिविंग नई दिल्ली और आवास माइक्रो फाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में मुरादनगर स्थित एक कालेज में रोड सेफ्टी बूट कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन, सड़क सुरक्षा के महत्व एवं हेलमेट, सीट बेल्ट के नियमित प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों एवं उनके रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं केवल यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। यदि हर नागरिक जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएं और नियमों का पालन करें तो इन दुर्घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है। छात्र-छात्राओं को सड़क पार करते समय सावधानी बरतने, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से ...