देहरादून, जनवरी 27 -- देहरादून। परिवहन मुख्यालय में आयोजित रोड सेफ्टी विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब आरटीओ देहरादून संभाग की टीम ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में आरटीओ देहरादून ने परिवहन मुख्यालय को हराकर शानदार जीत दर्ज की और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। खिताबी मुकाबले में आरटीओ देहरादून की बेहतर गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग के आगे परिवहन मुख्यालय की टीम बेबस नजर आई। पूरी टीम मात्र 50 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरटीओ देहरादून की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र चार ओवरों में लक्ष्य हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि अपर परिवहन आयुक्त एसके सिंह, जॉइंट कमिश्नर राजीव मेहरा, उप परिवहन आयुक्त दिनेश पठोई, सुनील शर्मा, शैलेश तिवारी और आरटीओ (प्रवर्तन) अनीता चमोला ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

हिं...